9795998999/9720515752 23-December-2024

नमस्कार साथियो

आज हम आपको हमारे उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित एक ऐसे सिद्ध स्थान के विषय में बता रहे हैं जिसके बारे में मैंने शायद अपने आज तक कभी सुना या पढ़ा न हो। हमारे भारतवर्ष में बहुत ऐसे सिद्ध स्थान हैं जो किसी महापुरुष हैं या देवी के जन्मस्थान या समाधि स्थल है। ये ऐसे पवित्र स्थान होते हैं जिनकी महिमा बस वही जानती है जो इनके संपर्क में है और इन पर विश्वास करता है।न को शांति मिल जाती है

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अंतर्गत हसनपुर तहसील में स्थित ग्राम सोहत में स्थित सिद्ध बाबा का दरबार एक ऐसा ही परम सिद्ध स्थान है जो इनके भक्तों को अपार आनंद प्रदान करता है। ग्राम सोहत के निवासी पंडित श्री हरिओम शर्मा जी इनके मुख्य पुजारी हैं एवं सबसे इस सिद्ध स्थान का प्राकट्य हुआ है सबसे वे इनका ध्यान रखते आ रहे हैं|

उत्पत्ति

वर्ष 1995 भाद्रपद माहिने में ग्राम सोहत निवासी पंडित श्री हरिओम शर्मा जी को स्वप्न में सिद्ध बाबा ने दर्शन देकर ज्ञान कराया कि एक स्थान पर जो कि गंगा नदी के निकट स्थित टीले के नीचे एक समाधि दबी हुई है, पंडित जी ने ये बात अपने परिवार के लोगो की बताई। सभी ने स्वप्न में आए हुए स्थान पर जाकर वहा पे खुदाई की जिसे उन सभी ने प्रति देखा कि एक टीला नीचे बड़ा हुआ था।जिसके स्थान पर एक महापुरुष की समाधि निकली, वह भी अच्छी तरह से बनी हुई। ये कोई और नहीं बाल्की बाबा गोरखनाथ जी के ही एक शिष्य की समाधि थी।

गुरु गोरखनाथ से तो हर कोई परिचित है, इनकी महिमा तो अपार है। हमारे मन्निये मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भी बाबा गोरखनाथ के ही भक्त हैं। एवन इनके द्वारा स्थापित गोरखनाथ सम्प्रदाय के सदस्ये हैं

about
about

लोकप्रियता

सिद्ध बाबा अपने भक्तों में बहुत लोकप्रिय हैं, हर कोई सिद्ध बाबा की कृपा के कायल है। सिद्ध बाबा अपने दर पर आए किसी भी भक्त को निराश नहीं करते, सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। दूर-दूर से आय ए भक्त सिद्ध बाबा के दर्शन कर अपने को धन्य मानते हैं।सिद्ध बाबा जी बहुत ही चमत्कारी हैं उनके द्वार दी गई कृपा से पंडित श्री हरि ओम शर्मा जी भक्तों की समस्या को सुनते हैं एवं सिद्ध बाबा के दिखाये गए उपाय से सबकी समस्या का निवारण करते हैं।

प्रति सोमवार बाबा जी की समाधि पर जल चढ़ाने से कृपा प्राप्त होती हैसिद्ध बाबा की कृपा तो आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि बाबा के मंदिर के मुखाए पुजारी पंडित श्री हरि ओम शर्मा जी भी कम चमत्कारी नहीं हैं वे सिद्ध बाबा के दिखाये गए मार्ग पर चलकर लोगो की समस्या का निवारण करते हुए एवं आशीर्वाद देकर भक्तों की धन्या करते है. |

आयोजन

सिद्ध बाबा के दरबार में प्रति वर्ष ग्राम सोहत में बाबा जी के मंदिर में भाद्रपद महीने की द्वादशी की रामायण का पाठ बैठाया जाता है तथा त्रयोदशी की भंडारे का आयोजन कराया जाता है। दूर-दूर से भक्त आकार बाबा जी के दर्शन करते हैं।और प्रसाद ग्रहण करते हैं, हर आते हुए वर्ष में भक्तों की संख्या बढ़ती है। भक्तों का अपने सिद्ध बाबा के प्रति विश्वास ही उन्हें दूर-दूर से खींच कर ग्राम सोहत स्थिर बाबा के मंदिर ले आता है। वे बाबा की कृपा प्राप्त करते हैं।

आप सभी से अनुरोध है कि एक बार स्वयं बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति अवश्य लगाएं। यहां किसी भी प्रकार का कोई दिखावा नज़र नहीं आता जो कि इसके अन्य पूजनीय स्थलों से अलग बनता है। बोलो सिद्ध बाबा जी की जय

स्थान

ग्राम-सोहत,तहसील-हसनपुर,जिला-अमरोहा उत्तर प्रदेश