आज हम आपको हमारे उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित एक ऐसे सिद्ध स्थान के विषय में बता रहे हैं जिसके बारे में मैंने शायद अपने आज तक कभी सुना या पढ़ा न हो। हमारे भारतवर्ष में बहुत ऐसे सिद्ध स्थान हैं जो किसी महापुरुष हैं या देवी के जन्मस्थान या समाधि स्थल है। ये ऐसे पवित्र स्थान होते हैं जिनकी महिमा बस वही जानती है जो इनके संपर्क में है और इन पर विश्वास करता है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अंतर्गत हसनपुर तहसील में स्थित ग्राम सोहत में स्थित सिद्ध बाबा का दरबार एक ऐसा ही परम सिद्ध स्थान है जो इनके भक्तों को अपार आनंद प्रदान करता है। ग्राम सोहत के निवासी पंडित श्री हरिओम शर्मा जी इनके मुख्य पुजारी हैं एवं सबसे इस सिद्ध स्थान का प्राकट्य हुआ है सबसे वे इनका ध्यान रखते आ रहे हैं|